
एक और हुई कोरोना पीडि़त मरीज की मौत, हकीकत में जानिए बीकानेर का कोरोना मीटर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आज दिनभर में 20 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं एक और कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। नई मौत के साथ ही जिले में कोरोना पीडि़तों की मौत की संख्या 281 हो गई है। नए मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 25 हजार 797 हो गया। पीबीएम कोविड अस्ताल में भर्ती गोपीराम पुत्र त्रिलोकाराम ने अभी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में एसएसबी में 27 मरीज भर्ती हैं। आईसीयू में भर्ती 18 मरीजों में से 10 ऑक्सीजन पर, 6 बीआईपीएपी और दो वेंटीलेटर पर हैं। एमसीएच विंग में 7 मरीज भर्ती हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि 947 सैम्पलों में से 20 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। पॉजिटिव मरीज 19 हजार 195 है। हकीकत में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार 797 तथा कोरोना से 281 लोगों की मौत हुई है।
अभी बीकानेर में कोरोना का खतरा बरकरार है। कोरोना से बचाव ही सबसे बड़ा इलाज है। प्रदेश के बड़े-बड़े चेहरों को कोरोना ने हमसे छीन लिया है। इसलिए अभी मास्क और सोशल डिस्टेसिंग ही वैक्सीन है। कोरोना के मामले में बीकानेर प्रदेश टॉप-5 में है।


