
बीकानेर : जूनागढ़ के पास सुलभ शौचालय में कर्मचारियों की गुण्डागर्दी, युवक को धक्का देकर बाहर निकाला, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जूनागढ़ के पीछे स्थित सुलभ शैचालयों को जिन कर्मचारियों के भरोसे सौंपा है, उन्होंने ही इन्हें सुलभ से दुर्लभ बना दिया। कर्मचारी तय रेट से दोगुना कीमत वसूल रहे हैं। एक तरफ जहां सरकार शौचालय बनाकर आमजन को सुविधाएं दे रही है वहीं दूसरी तरफ ये संस्थाएं लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे दोगुनी वसूली करने में लगे हुए है। आज शाम को श्रीडूंगरगढ़ तहसील निवासी लखासर गांव के प्रवीण गुसाई सोच करने गया तो कर्मचारियों ने गुण्डागर्दी करते हुए उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया। खुलासा न्यूज़ से बातचीत में प्रवीण ने बताया कि जूनागढ़ सर्किल के पास सुलभ शौचालय में शौच करने गया और शौच करके वापस पैसे देने गया तो उसके पास 5 रुपये थे वो कर्मचारी को दे दिए। ऐसे में वहां पर मौजूद कर्मचारी ने उसके साथ गाली गलौच करने लगा और कहा कि यहां तो 10 रुपये ही लगेंगे।
प्रवीण ने बताया कि उन्होंने कर्मचारी को कहा यहां तो रेट लिस्ट ही नहीं है और ना ही उसके पास 10 रुपये है । इस बात से कर्मचारी तेश में आ गया और उसे गालियां देने लगा और बोला कॉम्प्लेक्स पर हमारी चलती है ये मेरा अधिकार है और मैं मास्क नही लगाऊंगा आपको जो करना है कर लो। उन्होंने बताया कि कर्मचार ने उसे धक्का देकर बाहर निकल दिया और कहा कि ये हमारी दुकान हैं ना कि आपका घर जो बिना पैसे शौचालय आ जाते हो।
नहीं लगी है रेट लिस्ट
जूनागढ़ के पास बने सुलभ शौचालय में रेट लिस्ट का बोर्ड तक नहीं लगा हुआ है। ऐसे में कर्मचारी आमजन से रेट लिस्ट से अधिक रुपए लिए जाते है। जिससे मनमर्जी के मुताबिक यहां बैठे कर्मचारी आमजन से मनमर्जी से पैसे की वसूली कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=yawNoWUy_Qg


