
4 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं 5 महिला समेत 14 लोग घायल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में रविवार को चार अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इन हादसों में पांच महिला समेत 14 लोग घायल हो गए। सबसे ज्यादा तीन हादसे घने कोहरे की वजह से हुए। सभी को पीबीएम अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। लूणकरनसर में एक सड़क हादसा धीरेरां गांव के पास हुआ तो दूसरा मलकीसर के पास। दोनों में तीन लोग घायल हो गए। लूणकरनसर पुलिस के अनुसार धीरेरा के पास टैंकर और ट्रेलर आपस में भिड़ गए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इतना ही नहीं एक बाइक भी इस दुर्घटना में चपेट में आ गई। इस दौरान दो लोग घायल हो गए, जिन्हें बाद में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। इस हादसे के बाद बामनवाली-मलकीसर मार्ग पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इसमें भी एक युवक घायल हो गया, जिसे पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। इससे पहले खाजूवाला के दंतौर क्षेत्र में भी बस और खड़े ट्रक में टक्कर होने से दो लोग घायल हो गए। ऐसे में दिनभर में तीन दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए।बस चालक को खड़ा ट्रक नजर नहीं आया क्योंकि कोहरा काफी घना था। ऐसे तेज गति से आ रही बस सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस के आगे ही बैठे मालिक नरेंद्र सिंह के पैर में गंभीर चोट लगी है। वहीं एक महिला सवारी भी घायल हो गई, जिसकी पहचान पुलिस को नहीं हाे सकी। दोनों को पीबीएम अस्पताल के लिए भेजा गया। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों की हालत सामान्य है। दुर्घटना के बाद एक बार रास्ता जाम हो गया था जिस बाद में खोल दिया गया।
रविवार को नापासर से रामसर मार्ग पर सड़क पर पिकअप पलटकर एकदम उल्टी हो गई।रविवार दोपहर एक पिकअप वाहन पलट गया, जिससे उसमें सवार नौ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी को पीबीएम के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। इन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से रैफर किया गया। सभी लोग एक ही परिवार के हैं और किसी शोकसभा में हिस्सा लेने जा रहे थे। नापासर से तीन किलोमीटर दूर श्रीरामसर गांव की ओर जाने वाली सड़क पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों में चालक सुरजाराम के अलावा सावित्री, दुर्गा, पुष्पा, शंकरलाल, माली, रामप्यारी, ज्ञानी, राधेश्याम जोशी शामिल है।
कोहरे का पहला दिन
बीकानेर में पिछले कुछ दिनों से सर्दी का प्रकोप कम है, लेकिन रविवार की सुबह अचानक से कोहरा काफी बढ़ गया। श्रीगंगानगर से बीकानेर की ओर आने वाले मार्ग पर कोहरा अधिक था। जो तीन हादसे हुए हैं, तीनों ही श्रीगंगानगर मार्ग के आसपास ही है। आने वाले दिनों में कोहरा बढऩे वाला है, ऐसे में हादसों की आशंका बढ़ गई है।


