
फर्जी डवलपर्स कंपनी बनाकर लोगों से ऐठ लिये लाखों रूपये






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में फर्जी डवलपर्स कंपनी बनाकर लोगों से रूपये एठने का एक मामला सदर थाने में दर्ज हुआ है। परिवादी परमेश्वरी चांवरिया ने छलाणी वूलन मिल्स के सामने सर्वोदय बस्ती निवासी श्रवण लाल,विवेकनाथ बगेची नत्थूसर बास निवासी कन्हैयालाल सोलंकी तथा सर्वोदय बस्ती निवासी पूनम चंद के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों में रूपये वसूल कर लिये। मामले के अनुसार आरोपियों ने कोलायत तहसील की कावनी गांव में आशियाना टाऊनशिप के नाम से आवासिय कॉलोनी काटी। जिसमें कम किमत में किश्तों से प्लॉट खरीदने की सुविधा बताते हुए तीन प्लॉट खरीदने की बात बताई। जिस पर एक प्लॉट एयरपोर्ट पिकनिक स्पॉट कॉलोनी में 42000 रूपये में तथा दो प्लॉट कॉलोनी में 45000 रूपये में खरीदना तय भी हो गया। इसमें दो प्लॉट की राशि 15 किश्तों तथा एक प्लॉट की 21 किश्तों में राशि अदायगी भी तय हो गई। इस राशि की अदायगी 2017 तक करने के बाद परमेश्वरी देवी ने तीनों प्लॉट के पट्टे बनावाकर देने की बात आरोपीगणों को कही। कि न्तु वे चक्कर कटवाते रहे। परिवादनी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने आर के प्राईम डवलपर्स प्रा लि व रॉयल प्राईम डवलपर्स प्रा लि के नाम से कंपनी बनाकर करीब 200 से अधिक व्यक्तियों को धोखाधड़ी कर प्लॉट बेच दिये और उनसे करोड़ों रूपये ऐठ लिये। इतना ही नहीं सांवरलाल व कन्हैयालाल ने पूनमचंद मेघवाल की कृषि भूमिको रिहायशी भूमि में संपरिवर्तित करवाये बिना ही फर्जी तरीके से उनकी भूमि पर प्लॉट काट दिए। जबकि आरोपी कन्हैयालाल व सांवरलाल ने उक्त भूमि को अपना बताकर श्रप्लॉट काटते रहे। पुलिस ने धारा 420,467,468,471,120 बी तथा 3(2)(वीए)के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।


