
खुलासा में खबर फ्लैश होने के बाद चंद घंटों में मिली बाइक





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खुलासा में खबर फ्लैश होने के चंद घंटों बाद ही बाइक मिलने की सूचना मालिक को मिल गई। रानीबाजार रिलायंस फ्रैश के आगे से गायब हुई बाइक पलाना स्थित पंजाबी ढाबे के पास मिली। मालिक भरत पारीक ने बताया कि ढाबे के पास उसकी बाइक के दोनों टायरों में बिल्कुल भी हवा नहीं थी। बता दें कि इन दिनों शहर में अब चोर दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थानों पर भी वारदात को अंजाम देने में नहीं चूकते हैं। इसे जहां चालक को वाहन गंवाने से हजारों रूपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसलिए सावधान, सजग व सतर्क रहने की जरूरत है।
बीकानेर में सिफारिश के बाद दर्ज होते है मुकदमे, शहर के लोगों में भय का माहौल

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



