
बीकानेर : कोटगेट पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा, अशोक बिश्नोई नाम का शातिर बड़ा है खतरनाक






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने गश्त के दौरान एक चोर को चोरी करते रंगे हाथों दबोचा है। थाने के कानिस्टेबल हंसराज व विजय कुमार ने गत रात्रि को मॉर्डन मार्केट में अशोक पुत्र भंवरलाल विश्नोई शातिर चोर को रंगे हाथो पकड़ा। बताया जाता है कि यह अधिकतर गल्ले से नकदी ही चुराता है।
कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि 4 दिसंबर को गणपति प्लाजा की मोबाइल शॉप ए टू जेड व 5 की रात को गुरू नानक मार्केट की दुकान श्यामलाल हरनामदास में चोरी की वारदातें हुईं। चोर ने मोबाइल की दुकान से पचास हजार की नकदी, दो सैमसंग की वॉच व एक एप्पल की वॉच चुरा ली। वहीं श्यामलाल हरनामदास से साढ़े बारह हजार रुपए चुरा लिए। इस पर आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां, सीओ सिटी सुभाष शर्मा के आदेशानुसार इस क्षेत्र में विशेष गश्त की व्यवस्था की गई। बीती देर रात गश्त कर रहे कांस्टेबल हंसराज व कांस्टेबल विजय कुमार को बोथरा कॉम्प्लेक्स के बाहर स्थिर वीवो मोबाइल शोरूम के ताले टूटे मिले।
चोर पान के खोखे के पीछे छिप गया
पुलिस को देख चोर पान के खोखे के पीछे छिप गया था। पुलिस कांस्टेबलों ने शोरूम चैक किया तो ताले टूटे हुए थे। इस पर इधर उधर तलाशी ली गई तो कांस्टेबल को खोखे के नीचे चोर की झलक दिखी। दोनों कांस्टेबलों ने चोर को दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने झझू निवासी अशोक विश्नोई के रूप में अपनी पहचान बताई तथा चोरी करना कबूल लिया। पूनिया ने बताया कि उनि संजय सिंह द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शोरूम के ताले तोड़ लिए थे, लेकिन अंदर का शीशा नहीं तोड़ पा रहा था। तभी पुलिस वहां पहुंच गई। पूनिया के अनुसार आरोपियों ने इससे पहले हुई दोनों चोरियां स्वीकार कर ली है। वहीं चोरी की गई दोनों वॉच उसने कोलायत में ही बेची है।


