
बीकानेर : बस स्टैण्ड के पास पुलिस की कार्यवाही, दो को दबोचा, रकम की बरामद






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे दो जुआरियों को बीछवाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दीपक मेहरा पुत्र बालेशचन्द्र निवासी नगर निगम के पीछे को लालगढ़ स्टेशन के से व भवानीसिंह पुत्र धेन्नसिंह निवासी इन्द्रा कॉलोनी को बस स्टैण्ड के पास से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इन दोनों के कब्जे से 660 रूपए जब्त किए।


