एक दिन पहले की थी चोरी,दूसरे दिन फिर किया प्रयास तो चढ़ गया पुलिस के हत्थे

एक दिन पहले की थी चोरी,दूसरे दिन फिर किया प्रयास तो चढ़ गया पुलिस के हत्थे

गणपति प्लाजा में चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक
कोटगेट पुलिस को मिली सफलता
झझू गांव का रहने वाले युवक पर है चोरी का आरोप
खुलासा न्यूज,बीकानेर। उसने एक रात मोबाइल की दुकान में घुसकर चोरी की,बड़ी होशियारी से मोबाइल के बजाय दो महंगी घडिय़ां निकाली। हौंसले बुलंद हुए तो दूसरी रात फिर जा धमका हाथ साफ करने के लिए। इस बार दूसरी दुकान में चोरी का इरादा था लेकिन बीकानेर पुलिस खुद पर यह कलंक लगवाने के लिए तैयार नहीं थी। पहले से मुस्तैद पुलिस ने इस बार अशोक नामक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस युवक ने बीकानेर के गणपति प्लाजा क्षेत्र में शुक्रवार रात पहुंचकर दुकान के ताले तोड़कर नगदी व घडिय़ां चोरी की थी, उसी व्यक्ति ने शनिवार की रात वहीं स्थित वीवो मोबाइल की एक दुकान पर ताले तोडऩे का प्रयास किया। इसकी पुलिस को सूचना मिल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उस समय वो दुकान के ताले तोडऩे में ही लगा हुआ था। उसे कोटगेट पुलिस लाया गया, जहां से अब न्यायालय में पेश किया जायेगा। उससे कई अन्य चोरियों के भी राज खुल सकते हैं। यह युवक झझू गांव का रहने वाला है और पिछले कई दिनों से बीकानेर शहर में ही रहता है। गणपति प्लाजा में चोरी करने से पहले उसने इन दुकानों की रैकी की थी, दिन में बाजार में घूमकर उसने पता लगाया कि किस दुकान में क्या सामान मिलता है। उसने शुक्रवार को जिस दुकान से घडिय़ां चुराई थी, संभवत: वहां भी वो पहले जा चुका था। उसे पता था कि किस घड़ी की कितनी कीमत है और बाजार में कैसे बिक सकती है। कोटगेट थाने के उपनिरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि चोरी की घटना के बाद इस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि गणपति प्लाजा में फिर से हलचल हो रही है। वहां अज्ञात व्यक्ति घूम रहा है। इस पर पुलिस ने तुरंत पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |