[t4b-ticker]

बड़ी खबर:पत्रकार के भाई को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

आजमगढ़। बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े घर के पास ही पत्रकार के भाई को गोली मार दी। घायल को आनन फानन जिला अस्पातल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसे सिधारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति लखनऊ में रहकर प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव निवासी शबीह आलम नोमानी 50 सपा सरकार के पूर्व मंत्री वसीम अहमद के काफी करीबी है व पत्रकार खुर्रम आलम नोनामी के भाई हैं। शबीह लखनऊ में रह कर प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। कुछ दिनों पूर्व ही वह लखनऊ से घर आए हुए थे। शुक्रवार को लगभग तीन बजे वह अपने बिंदवल स्थित आवास पर थे। इसके बाद अपने घर के पास स्थित एक होम्योपैथी क्लीनिक पर दवा लेने पहुंचे थे कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और उन्हें गोली मार कर फरार हो गए। पीडि़त के मुताबिक बदमाशों ने दो गोली चलाई थी लेकिन पहली गोली मिस हो गयी और दूसरी गोली उनके पेट में लगी। गोली लगते ही वह गिर पड़े। घायल की चीख सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचे बदमाश फरार हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने सिधारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शबीह को गोली क्यों मारी गयी यह स्पष्ट नहीं हो सका है और ना ही परिवार के लोगों ने किसी पर शक जाहिर किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Join Whatsapp