
खुलासा में खबर फ्लैश होते ही जागे बीकानेर के किसान केसरी, करेंगे दिल्ली कूच





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गुरुवार रात्रि को हमने यह खबर फ्लैश की थी ‘कहां गायब हो गए बीकानेर के किसान केसरी, कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे !’ इस खबर के फ्लैश होने के बाद ही बीकानेर के कई किसान नेताओं में हलचल मची और किसानों नेताओं के साथ बैठक करके दिल्ली कूच करने की रणनीति तय की।
विधायक गिरधारीलाल महिया ने आज केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध करते हुए किसान नेताओं की बैठक ली। बैठक में विधायक महिया ने दिल्ली कूच के बारे में किसान सभा के पदाधिकारियों के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा की। विधायक ने कहा कि तीनों कानूनों की वापसी के लिए सभा ने लगातार जिले में प्रदर्शन कर सरकार को चेताया है।
महिया ने कहा कि ये कानून धन्नासेठो को फायदा पहुंचाने वाला व किसान को कंगाली कि और धकेलने वाला कानून है। महिया ने बताया कि शीघ्र सरकार ने कानून वापसी का फैसला नहीं लिया तो जिलेभर के किसानों के साथ वे दिल्ली की ओर कूच करेंगे। जिले भर में किसान सभा से जुड़े किसान नेता इसकी तैयारियों में जुट गए है।
कहां गायब हो गए बीकानेर के किसान केसरी, कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे !

