डॉ. कल्ला की डिजायर पर मीणा हो सकते है बीकानेर सीएमएचओ

डॉ. कल्ला की डिजायर पर मीणा हो सकते है बीकानेर सीएमएचओ

बीकानेर। मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला की एक डिजायर पर बीकानेर के सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी की कुर्सी डगमगाने लगी है। खुलासा न्यूज को डॉ. कल्ला के द्वारा पूर्व में बीकानेर सीएमएचओ को लिखी डिजायर की कॉपी मिली है जिसमें कल्ला १६ अगस्त को ये डिजायर लिखी गई है। मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने स्वास्थ्य मंत्री को मीणा को बीकानेर सीएमएचओ लगाने की अनुसंशा की है। मंत्री ने १६ अगस्त को लिखी इस अनुसंशा में मीणा को हनुमानगढ़ से बीकानेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लगाने के लिए लिखा है। सूत्रों का कहना है कि मीणा जब गए थे तब वापिस आने का दावा करके गए थे। वहीं मामला राजनीतिक होने की बात भी सामने आ रही है। वर्तमान सीएमएचओ देवेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उनका मंत्री कल्ला से किसी तरह से संबंध खराब नहीं है। वहीं मीणा ने कल्ला द्वारा उनकी डिजायर करने की पुष्टि की है। ऐसे मीणा का बीकानेर आना लगभग तय माना जा रहा है। तय इसलिए भी कि एक तरफ कल्ला द्वारा डिजायर की गई है तो दूसरी तरफ चौधरी का स्वास्थ्य मंत्री से कोई नजदीकी संबंध नहीं है।

Join Whatsapp 26