अब बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में शुरू हुए ये नये संकाय,देखे सूची

अब बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में शुरू हुए ये नये संकाय,देखे सूची

खुलासा न्यूज,बीकानेर। विद्यार्थियों को बहुआयामी क्षेत्रों में मुखर बनाने के उद्देश्यों के साथ बेसिक पी.जी. महाविद्यालय ने शिक्षा जगत के क्षेत्र में एक और नया आयाम हासिल किया है। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय को स्नातक स्तर पर बी.ए. (कला संकाय) एवं स्नातकोत्तर स्तर पर एम.एससी. (वनस्पतिशास्त्र) का पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर से एनओसी एवं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर से सम्बद्धता प्राप्त हो चुकी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय स्नातक स्तर पर नवीन संकाय के रूप में बी.ए. (कला संकाय) के अन्तर्गत अंग्रेजी साहित्य, हिन्दी साहित्य, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोकप्रशासन, राजस्थानी, समाजशास्त्र, संस्कृत एवं जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषयों का संचालन करेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्त्वपूर्ण साधन है इसलिए महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय के साथ-साथ कला संकाय एवं स्नातकोत्तर स्तर पर वनस्पतिशास्त्र विभाग के नवीन पाठ्यक्रमों के शुभारम्भ को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए खुशी जाहिर की और महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाईयां दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |