Gold Silver

पीडि़त पति पहुंचा थाने जाकर बोला साहब मेरी पत्नी व बेटे को बेच दिया

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा थाने में एक युवक ने दो नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि दोनों ने मिलकर मेरी पत्नी व बेटे को बेच दिया है। पुलिस के अनुसार कंवलीसर निवासी डालूराम पुत्र पोकरराम का आरोप है कि बिरमसर निवासी मांगीलाल व भैराराम ने उसकी पत्नी व बेटे से उसे मिलने नहीं दिया तथा कुछ दिन बंधक बनाये रखा और बाद में गंगानगर जिले में किसी को बेच दिया। पुलिस के अनुसार मामला पारिवारिक है अनुसंधान के बाद ही हकीकत सामने आएगी, फिलहाल पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26