Gold Silver

भूलवश चूहे मारने वाली दवा खाने से विवाहिता की मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। गांव पूंदलसर में 28 वर्षीय विवाहिता ने चूहे मारने की दवा खा ली जिसकी श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि इस संबंध में मृतका वसु कंवर के पिता भानीपुरा खाजूवाला निवासी लिछमण सिंह ने मर्ग दर्ज करवाई है। लिछमण सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी वसु कंवर का विवाह पुंदलसर निवासी देवीसिंह राजपूत के साथ करीब साढ़े छह वर्ष पूर्व हुआ था। मंगलवार सुबह वसु कंवर ने भूलवश चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया। परिजन उसे उपचार के लिए श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा कर मर्ग दर्ज कर ली है। मर्ग की जांच श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी करेगीं।

Join Whatsapp 26