फायरिंग के मामले में युवक के साथ दो अन्य गिरफ्तार

फायरिंग के मामले में युवक के साथ दो अन्य गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर सुभाषपुरा क्षेत्र में जून महीने में दो गुटों के बीच हुए झगड़े में फायरिंग हुई थी। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया। तब पुलिस दोनों पक्षों के तीन जनों को गिरफ्तार करने के लिए कोशिश करती रही लेकिन अब तीनों पकड़ में नहीं आये। सोमवार को सदर पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों का  मेडिकल मुआयना करवाया गया। सदर थाने के निरीक्षक मोहर सिंह ने बताया कि जून 2020 में सुभाषपुरा में दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान मुबारक अली ने फायरिंग कर दीँ। वहीं दूसरे गुट के सद्दाम व फारुख ने भी जवाबी हमले किए। तब तीनों पुलिस की पकड़ से से निकलने में सफल हो गए लेकिन सोमवार को इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुबारक को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उस पर हत्या के प्रयास का आरोप भी है। वहीं सद्दाम व फारुख को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया। खास बात यह है कि इसमें फारुख महज 18 साल का है, जबकि सद्दाम व मुबारक अली तीस साल के आसपास है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |