
बंसल गु्रप फैस्टिवल धमाका : डायरेक्टर सुधीर ने विजेता सुषमा को सुपुर्द की मोटरसाइकिल





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बंसल गु्रप के फैस्टिवल धमाका के बम्पर ड्रा के विजेता सुषमा सोबती को मोटर साइकिल सुपुर्द की। बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर स्कीम के अंतर्गत बम्पर का प्रथम पुरस्कार बजाज सीटी 100 बाइक कूपन स. 16123 सुषमा सोबती को दी गई। यह बंसल लाइफस्टाइल, पंचसती सर्किल स्थित शोरूम पर दी गई। डायरेक्टर सुधीर बंसल द्वारा आये अतिथियों का स्वागत किया गया। सुषमा सोबती ने बताया कि हमारा पूरा परिवार लगातार 30 वर्षों से बंसल गु्रप के सभी प्रतिष्ठानों जुड़ा रहा है। यहाँ की क्वालिटी व रेट बेमिसाल है व एक विश्वसनीय स्थल है। हमारी तीसरी पीढ़ी यहाँ से खरीदे गारमेंट्स व साडिय़ां पहन रही है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |