बीकानेर : बहिन के साथ बलात्कार का प्रयास, भाई को पीटा, 13 नामजद, जांच में जुटी पुलिस

बीकानेर : बहिन के साथ बलात्कार का प्रयास, भाई को पीटा, 13 नामजद, जांच में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ढाणी में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर उसके साथ बलात्कार का प्रयास करने का मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसमें परिवादिया का आरोप है कि 29 नवंबर की रात को वह ढाणी में थी। इस दौरान लाखनसर निवासी लतीफ खां, सबीर, रोशन, सीबर खा पुत्र सतुखां, 2 केएम डबर घड़साना निवासी लाले खां, हिंदो जैतसर निवासी ईकबाल खां, लाखनसर निवासी हसन खां, याकुब खां, काले खां, छत्तरगढ़ निवासी अस्मील खां, काले खां, लाखनसर निवासी सफी खां, यासीन खां, वकील खां, जुबे खां व चार-पांच अनजान व्यक्ति ढाणी आये और उसके साथ छेड़छाड़ की व बलात्कार करने का प्रयास किया तथा मारपीट की। आरोप है कि शोर-शराब सुनकर बीच-बचाव करने उसके भाई के साथ इन लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |