
दिल्ली के किसान आंदोलन के समर्थन में बीकानेर में प्रदर्शन





खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में दिल्ली के किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर अति जिला कलेक्टर सुनिता चौधरी को ग्यापन प्रधानमंत्री के नाम देकर किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की, अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के बैनर तले हुए प्रदर्शन में बिजली संशोधन विधेयक व कृषि से जूड़े तीनों बिलों को वापस लेने की मांग की गई, समिति के बजरंग छींपा एडवोकेट ने बताया कि प्रदर्शन में विभिन्न जनसंगठनों के अगुवा साथियों ओमप्रकाश चौधरी,बजरंग छींपा,रामगोपाल बिश्नोई, भरत कस्वां, बसंत व्यास,मुलचंद खत्री, सोहन दर्विड़,राहुल सिद्धार्थ, रमेश मितड़, राजेंद्र सिंह भाटी,मनोज गाजुवास,शिव मंगल पूनिया,मनीराम कुकणा,सुरेंद्र बिश्नोई,प्रेम धारणिया,रामेश्वर बिश्नोई,रमजान कायमखानी, जफर शाह, हर्षवर्धन छींपा,कौशल बारुपाल सहित नौजवान युवा किसान शामिल हुए ! जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने जोरदार नारेबाजी की गई, प्रदर्शन में सभी की आम राय थी कि अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो बीकानेर में भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा।


