अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं पर भी मंडराया कोरोना का साया

अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं पर भी मंडराया कोरोना का साया

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना महामारी का असर पहले ऑफलाइन कक्षाओं पर पड़ा और अब कोरोना का साया अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं पर भी मंडराता नजर आ रहा है। नई गाइड लाइन के तहत अब 31 दिसम्बर तक स्कूल कॉलेज ओर बंद कर दिए गये है। अमूमन हर साल दिसंबर माह में अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं होती हैं और फिर शीतलकालीन अवकाश हो जाता है। लेकिन,नवंबर बीतने को है और सरकार की ओर से अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये परीक्षाएं आगे बढ़ सकती हैं क्योंकि अब तक सिलेबस भी परीक्षाओं के हिसाब से पूरा नहीं हो पाया है।
बीतने वाले हैं 8 महीने,लेकिन सिलेबस नहीं हुआ पूरा
इस बार कोरोना माहामारी की वजह से जिले में 8 महीने से स्कूल बंद हैं और 1 भी ऑफलाइन कक्षा नहीं लग पाई है। विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेज से ही पढ़ाई कर रहे हैं। सरकार घर बैठे स्माइल प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवा रही है, लेकिन गांवों में कई गरीब तबके विद्यार्थी है। उनके पास मोबाइल, लैपटॉप जैसे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए संसाधन नहीं हैं। इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पाई। उनका सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। इधर, राज्य सरकार ने आरबीएसई स्कूलों में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 40 प्रतिशत कम सिलेबस तय कर दिया, लेकिन 5वीं व 8वीं बोर्ड कक्षाओं के लिए अभी तक कोई सिलेबस तय नहीं किया है। सरकारी की ओर से भी इस संबंध में कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई।
शिक्षक घर-घर जाकर करा रहे होमवर्क
जिन विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन के कोई संसाधन नहीं हैं। वे पढ़ाई से नहीं जुड़ पा रहे हैं। कोरोना काल में सरकार ने हाल ही में उनको पढ़ाने के लिए शिक्षकों की घर-घर होम वर्क ड्यूटी लगाई है। शिक्षक एक दिन बच्चे के घर जाएंगे, उसे होम वर्क देंगे और दूसरे दिन उसका होम वर्क चेक करेंगे। ऐसे हालात में यह लग नहीं रहा है कि सरकार अद्र्धवार्षिक परीक्षा करवा पाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |