
बीकानेर : गंगाशहर पुलिस की कार्यवाही, साहेब आलम, विकास, टीपू सुल्तान सहित पांच को दबोचा



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हजारों रूपए जब्त किए है। यह कार्यवाही सउनि उम्मेदसिंह द्वारा की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुआ खेल रहे सुब्राता पुत्र गौतम, साहेब आलम पुत्र शमशाद , विकास पुत्र फलीन्द्र, टीपू सुल्तान पुत्र लीलूखां निवासी घड़सीसर, सदाम हुसैन पुत्र आफीज को गिरफ्तारकिया। इनके कब्जे से 3150 रूपए भी जब्त किए। इस मामले को लेकर पुलिस ने डक्त आरोपियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया।




