[t4b-ticker]

सहकारी समिति बैंक का व्यवस्थापक हुआ लापता! पुलिस को नहर के पास मिला मोबाइल व जैकेट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में गजनेर सहकारी समिति मिनी बैंक के व्यवस्थापक की गुमशुदगी मामले में पुलिस ने कुछ सुराग जुटाएं है। जिसके चलते बैंक के व्यवस्थापक के मोबाइल,जैकेट व जूते आदि मिलने की संभावना जताई गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मिले मोबाइल लोकेशन से उनकी अंतिम लोकेशन श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरधवाल हेड नहर की आई। वहीं मोहनलाल के तीन लाख रूपये लेकर जाने वाली बात भी सही साबित होती प्रतीत नहीं हो रही है। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में मोहनलाल के हाथ में कोई बैग अथवा थैला नहीं दिखाई दिया है। हालांकि पुलिस इस बात के तथ्य जुटाने के प्रयास कर रही है कि आखिर मोहनलाल किन कारणों से बिना बताएं घर से निकल गये।

Join Whatsapp