Gold Silver

सैम्पलिंग ज्यादा,पॉजिटिव कम,आज आएं 61,इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में हांलाकि कोरोना के मरीज निज नये सामने आ रहे है। लेकिन सैम्पल को देखते हुए अब संतोषजनक स्थिति नजर आ रही है। आज आई रिपोर्ट में 1130 सैम्पल में से 61 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनमें सोनगिरी कुंआ,पुष्करणा स्टेडियम के सामने,सुथारों की बड़ी गुवाड़,जस्सूसर गेट,दरगड़ गली,गोपेश्वर बस्ती,बड़ा बाजार,रामपुरिया हवेली के पास,उस्ता मोहल्ला,पारीक चौक,नयाशहर थाने के सामने,जवाहर नगर,एमडीवी कॉलोनी,रामपुरा बस्ती,सुभाषपुरा,चौतीना कुंआ,करणी नगर,तुलसी सर्किल,पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल,पूगल रोड,पवनपुरी,सुजानदेसर रोड,गांधी चौक गंगाशहर,रेलवे स्टेशन के पास नापासर,गणेश रिसोर्ट,उदयरामसर,शीतला माता मंदिर के पास भीनासर,के के कॉलोनी,पीबीएम कैम्पस,रानीबाजार,सादुल कॉलोनी,जेएनवीसी,नरेन्द्र भवन सर्किल,देशनोक,दासूडी,के के कॉलोनी,वल्लभ गार्डन,के अनेक मरीज शामिल है।

Join Whatsapp 26