
नैवेद्यम् का स्वाद घर जैसा, ऑर्डर करे और आप हो जाएंगे दीवाने






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नैवेद्यम् का स्वाद घर जैसा है। जी हां, अब बीकानेर में शुद्ध और स्वादिष्ट फास्टफूड खाना मंगवा सकते है, और स्वाद ऐसा कि आप बार-बार ऑर्डर करना चाहेंगे। संचालिका ने बताया कि यहां मसाले व अच्छी क्वालिटिी का सामान इस्तेमाल किया जाता है। एक बार ऑर्डर करे और आप भी नैवेद्यम् फूड्स के दीवाने हो जाएंगे। संचालिका शिवानी व्यास ने बताया कि नैवेद्यम् फूड्स एक ऑनलाईन फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में बीकानेर के मार्केट में अपनी सेवाएं दे रहा है। जिसका मूल उद्देश्य वाजिब दाम में फास्टफूड व अन्य भोज्य आइटमों को घर जैसे स्वाद में सभी स्वच्छता सफाई व गुणवत्ता के मानकों के साथ प्यार से डिलीवर करना है। उन्होंने बताया कि मिनिमम ऑर्डर 150 रूपए तक कर सकते है और फ्री शिपिंग 499 से ऊपर ऑर्डर करने पे और 499 से कम ऑर्डर करने पर शिपिंग चार्ज 40 रूपए होगा।


