
मुस्लिम प्रोग्रेसिव फोरम ने घोषित किए 15 जिलाध्यक्ष, कायमखानी को मिली बीकानेर की जिम्मेदारी




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मुस्लिम प्रोग्रेसिव फ़ोरम प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शरीफ के द्वारा बीकानेर जिला अध्यक्ष रमजान कायमखानी को बनाया गया । जिला अध्यक्ष कायमखानी ने कहा बीकानेर क्षेत्र की मुस्लिम समाज की समस्या व कोगेस पाटी मे मुस्लिम समाज को सिफ वोट बंैक ना समझे उन्हें अपने अधिकार भी दें। मुस्लिम बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र मे आ रही समस्या को राजस्थान सरकार तक पहुचायेंगे।
राजस्थान मे 15 जिलो मे अध्यक्ष की नियुक्ति की
(1) डॉ. नफीस अहमद जयपुर शहर
(2)रमजान खान कायमखानी बीकानेर
(3)फैज मोहम्मद। चितोडगढ
(4)इकबाल आवेश प्रतापगढ
(5)वसीम अली सरपंच हनुमान गढ
(6)फारुक कुरेशी उदयपुर
(7)तबरेज पठान कोटा
(8)जावेद गौरी नागोर
(9)इकबाल भाई राजसमंद
(10)अनवार अहमद बासवाडा
(11)अबदुल कयुम झालावाड
(12)रफीक चौहान पाली
(13)इरसाद भाई करोली
(14)अली अकबर बाडमेर
(15)जुबैर नारू सीकर





