
बीकानेर में कम होती कोरोना की रफ्तार,आज आएं 59 संक्रमित,इन क्षेत्रों से





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के तेवर अब ठंडे पड़ते जा रहे है। जिसके चलते प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। आज आई रिपोर्ट में जिले में 1030 सैम्पल में से 59 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनमें जेएनवीसी,सर्वोदय बस्ती,एम पी कॉलोनी,बंगला नगर,सुदर्शना नगर,पुरानी गिन्नाणी,समता नगर,सादुलगंज,के के कॉलोनी,पवनपुरी,रानीबाजार,सादुल कॉलोनी,अमरपुरा बास,बीछवाल,चौखूंटी,गजनेर,गणेशम रिसोर्ट के पास,गंगाशहर,गोस्वामी मोहल्ला,इन्द्रा कॉलोनी,जस्सूसर गेट,हैड पोस्ट ऑफिस के पास,कैलाशपुरी,लालगढ़,कालूबास वार्ड 14,करणीनगर,नईलेन,पीबीएम कैम्पस,सीताराम भवन के पास,धोबीधोरा,तिलक नगर,वार्ड नं 11 पांचू,वार्ड 27 और वार्ड 30 कालूबास,जेतासर के अनेक मरीज शामिल है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |