आखिर एलआईसी कार्यालय में क्यों हुआ एक दिन का कार्य बहिष्कार,जाने वजह

आखिर एलआईसी कार्यालय में क्यों हुआ एक दिन का कार्य बहिष्कार,जाने वजह

खुलासा न्यूज,बीकानेर। केन्द्रीय श्रम स्ंागठनों के देश व्यापी हड़ताल के समर्थन में आल इंडिया इन्श्योरेंस एम्लाईज ऐसोसिएशन के आहवान पर बीमा कर्मियंों द्वारा एक दिन की हड़ताल कर कार्य बहिष्कार कि या गया। भारतीय जीवन बीमा निगम के बीकानेर मण्डल के अन्तर्गत बीकानेर,नागौर,चूरू,श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ की समस्त शाखा इकाईयों व मण्डल कार्यालय में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के क र्मचारियों ने संगठन ने कार्य का बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों व सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रकट किया। ऑल इण्डिया इन्ष्योरेन्स एम्पलॉइज एसोसिएशन के बीकानेर स ंभाग मण्डल सचिव योगेश किरोड़ी ने बताया कि श्रम विरोधी कानून और किसान विरोधी कानूनों का वापस लेने, पुरानी पेंशन योजना की बहाली,न्यूनतम मजदूरी 21000 रु करने तथा सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करने,एलआईसी में प्रस्तावित आईपीओ का विरोध तथा बीमाकर्मियों का अगस्त 2017 स ेलंबित वेतन वार्ता शुरु करने जैसी अनके मांगों को लेकर बीमाकर्मी हड़ताल पर रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |