एक लाख से ज्यादा की नशीली गोलियों से दो को दबोचा

एक लाख से ज्यादा की नशीली गोलियों से दो को दबोचा

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन प्रहार” के तहत जिला पुलिस स्पेशल टीम ने थाना नाल पुलिस की मदद से द्वारा 1 लाख 34 हजार 500 नशीली गोलियों सहित 2 तस्कर गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस स्पेशल टीम (ष्ठस्ञ्ज) के प्रभारी ईश्वर सिंह उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम सदस्यों जयकुमार उनि., पर्वतसिंह सउनि., धारा सिंह कानि, बिट्टु कुमार कानि., गोगराज कानि, मुकेश कानि व डीआर पुनम की आसूचना व सहयोग से आज नाल थानाधिकारी विक्रम चारण मय टीम ने कार्यवाही करते हुए जैसलमेर बाईपास के पास नाल थाना क्षेत्र में कोयले से भरे ट्रक में अवैध नशीली गोलिया ले जा रहे बिशन कुमार पुत्र भवरलाल जाति बिश्नोई उम्र 32 साल निवासी चिडींमोटाई पीएस चाखू फलोदी जोधपुर व मंगलाराम पुत्र हरलाल बिश्नोई उम्र 28 साल निवासी तालरिया पीएस नोख पोकरण जैसलमेर के कब्जे से 1 लाख 34 हजार 500 अवैध नशीली गोलिया व ट्रक नम्बर आरजे 19 जीडी 2982 को जब्त किया गया । आरोपीयों द्वारा इतनी मात्रा में अवैध नशीली गोलिया कहा से खरीदी गई व किस-किस को सप्लाई करते हैं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही हैं ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |