
बीएसएलएन कर्मचारियों व अधिकारियों का डी.ए फ्रिज करने के विरोध में प्रदर्शन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीएसएनएल कर्मचारीेयों व अधिकारीयों के सयुंक्त मंच एयूएबी ,नयी दिल्ली के राष्ट्रीय आहवान के तहत केन्द्र सरकार द्वारा डी.ए फ्रिज करने के विरोध मे भोजनवकाश में पब्लिक पार्क स्थ्ति महाप्रबन्धक कायर्यालय के गेट पर कोविड़ 19 के तहत एडवायरी का पालन करते हुए प्रदर्शन किया।
एयूएबी के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 01.10.2020,01.01.2021 तथा दिनांक 01.04.2021 को देय 3 डी.ए फ्रिज करने के ताजा आदेश के खिलाफ भयंकर रोष है।प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए एयूएबी, जिला संयोजक गुलाम हुसैन ने कहां कि यह तीनों डी.ए 01.07.2021 से बहाल किए जाएंगे तथा इसके बदले मे कोई एरियर नहीं दिया जाएगा जो कि सरासर गलत है। एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास ने कहा कि बीएसएनएल मे पहले से ही देय वेतन कमीशन लागू नहीं किया जा रहा है तथा बीएसएनएलकमियों ने कोरोनकाल में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए संचार सेवाएं सूचारु रखी। जब जब देश मे तुफान,बाढ़ आदि आपदाएं आई,बीएसएनएल हमेशा लोंगो की सहायता के लिए तत्पर रहा है, जबकि निजी कम्पनियां ऐसे समय मे अपनी सेवायें बन्द कर देती है। एगोटा के जिला सचिव मदन पुरी ने कहा कि जब पूर्व मे ही वेतन में से कटौती की जा चुकी है उसके बाद डीए फ्रिज करना समझ से परे है। इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा।प्रदर्शन में एयूएबी ,बीकानेर के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन, एसएनईए के जिला अध्यक्ष विनोद स्वामी, एगोटा के राकेश पायॅल, बीएसएनएलईयू के जिला उपाध्यक्ष कैलाश खत्री, अजय बलोनी,नमन गोस्वामी, मो हनीफ,मारुफ खान, भावना शर्मा, ज्योति स्वामी, विकास भण्डारी समेत कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

