नजर अब अगले चरण पर, मतदाता को लुभाने की कोशिश तेज

नजर अब अगले चरण पर, मतदाता को लुभाने की कोशिश तेज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पंचायत चुनाव के पहले चरण के बाद अब दूसरे,तीसरे व चौथे चरण की तैयारी शुरू हो गई। छ: पंचायत समिति क्षेत्रों में मतदान बाकी है। ऐसे में मतदाताओं को पक्ष में बनाए रखने के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत विभिन्न दल व निर्दलीय प्रत्याशी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। प्रत्याशियों को अपने वोट बैंक में सेंधमारी का डर है। इसी फिक्र में एक-एक गली व परिवार से चार-चार बार मिल चुके हैं। 27 नवंबर, तृतीय चरण में 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा। द्वितीय चरण में कोलायत, बीकानेर, बज्जू खालसा में मतदान होगा। तृतीय चरण में खाजूवाला और पूगल तथा चतुर्थ चरण में पंचायत समिति लूणकरणसर में चुनाव होगा।
शाम को थमेगा प्रचार
दूसरे चरण के लिये होने वाले चुनावों के लिये आज शाम को प्रचार प्रसार थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास शुरू करेंगे। साथ ही जोड़तोड़ की राजनीति भी आगामी दो दिनों में देखने को मिलेगी।
अधिकांश में सीधा मुकाबला
जिले की शेष छ: पंचायत समितियों व जिला परिषद के सदस्य के चुनाव के लिए अधिकांश स्थानों पर दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के मध्य ही सीधा मुकाबला है। प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार व जनसम्पर्क में जी-जान लगा दी है। परिवारजन व समर्थक भी मैदान में कूद पड़े हैं। कांग्रेस उम्मीदवार जहां राज्य की अपनी सरकार तो भाजपा केंद्र की सरकार के कामों के नाम पर वोट मांग रही है।
जातिगत गणित पर जोर
पारम्परिक वोट बैंक के साथ प्रत्याशियों व समर्थक सामाजिक गणित पर नजर रखे हैं। जाति व समाज के वोटों को लामबंद कर रहे हैं। समाज व जातीय पंचायतें कर रहे हैं। यहीं नहीं मान मनौव्वल व रिश्तेदारी को आधार बनाकर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने की कोशिशों में जुट हुए है।
8 को होगी मतगणना
जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना 8 दिसम्बर को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पंचायत समिति वार होगी। मतगणना दो चरणों में होगी। प्रथम चरण सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा। इसमें पंचायत समिति सदस्य की मतगणना होगी। द्वितीय चरण दोपहर 1 बजे से जिला परिषद सदस्यों के लिए मतगणना होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |