
कोरोना पर पीएम मोदी की बैठक, सीएम गहलोत बोले – राजस्थान में हर दिन हो रही हैं 30,000 से अधिक जांच






जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के बीच चिकित्सा बुनियादी ढांचे को लगातार मजबूत किया है और इस समय राज्य में हर दिन कोरोना की 30,000 से अधिक जांच हो रही हैं.
गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्रियों के साथ आनलाइन संवाद में यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य में सितंबर अक्तूबर में हर दिन कोरोना की 18,000 जांच हो रही थी. इस क्षमता को अब बढाकर 30,000 से अधिक कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की शत प्रतिशत जांच आरटी पीसीआर से हो रही हैं जो कि जांच की विश्वसनीय विधि है.


