
बीकानेर प्रशासन अलर्ट, कल से ना बारात निकलेगी ना दिखेगी भीड़!






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कार्तिक शुक्ल एकादशी यानि बुधवार से बैंड-बाजे और शहनाई गूंजेगी। शहर और जिले में कई युवक-युवतियां फेरे लेकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को शादियों में कई सावधानियां बरतनी होंगी। उधर प्रशासन भी आयोजन स्थल का दौरा, वीडियोग्राफी और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने को लेकर निगरानी रखेगा। कार्तिक शुक्ल एकादशी यानि देवऊठनी ग्यारस से शहर और जिले में शादियों-समारोह की शुरूआत होगी। शुभ मुर्हूत में वैवाहिक कार्यक्रम, नए भवनों-प्रतिष्ठानों में प्रवेश और अन्य समारोह होंगे। कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने कई एडवाइजरी जारी की है। विशेषतौर पर शादी-समारोह में मात्र 100 मेहमान बुलाए जा सकते हैं। इसमें सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने की अनिवार्यता शामिल है। जिला प्रशासन और पुलिस शादी-समारोह पर निगरानी रखेगी। तय सीमा से अधिक मेहमान दिखने पर वीडियोग्राफी होगी। आयोजक और आयोजन स्थल संचालक के खिलाफ नियमाुसार कार्रवाई की जाएगी।
सेनेटाइजेशन का रखना होगा ध्यान
शादियों-समारोह में आयोजन स्थल पर सेनेटाइजेशन का ध्यान रखना होगा। प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर का इंतजाम करना होगा। समारोह स्थल पर लोग बगैर मास्क लगाए प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी विशेष ध्यान रखना होगा। रात्रिकालीन कफ्र्यू के चलते लोगों को निमंत्रण पत्र साथ रखना होगा।
प्रशासन ने मांगी हैं यह सूचनाएं
-वर और वधू का पहचान पत्र
-वर-वधू के आयु प्रमाण पत्र
-दोनों का पता मय थाना क्षेत्र
-विवाह स्थल का पता-विवाह स्थल का थाना क्षेत्र
-सड़कों पर बरात निकालने पर रहेगी पाबंदी
-दूल्हा घोड़ी पर बैठकर मार सकेगा तोरण


