
बीकानेर से बड़ी खबर : 7 गिरफ्तार, 1 लाख 23 हजार रुपए जब्त





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जुआ खेलते 7 जनों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से 1 लाख 23 हजार रूपए जब्त किए है। डीएसटी प्रभारी ईश्वरसिंह सिंह एंड टीम द्वारा की गई। संबंधित थाना पुलिस भी साथ रही।
डीएसटी व नयाशहर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लखोटिया चौक में जुआ-सट्टा खेल रहें 7 लोागों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बद्रीनारायण पुत्र किशनलाल जाति सोनी उम्र 41 साल निवासी सुथारों की बडी गवाड़,धनश्याम पुत्र श्यामसून्दर जाति वाल्मिकी उम्र 29 साल निवासी नत्थुसर गेट के बाहर हरिजन बस्ती ,कैलाश पुत्र श्यामलाल जाति बाह्मण उम्र 42 साल निवासी उस्ता की बारी के बाहर वार्ड न. 77 पीएस नयाशहर, नन्दकिशोर पुत्र धनश्याम दास जाति बाह्मण उम्र 32 साल निवासी नत्थुसर गेट के अन्दर,विजय कुमार पुत्र शिवकुमार जाति ब्राह्मण उम्र 42 साल निवासी मनावतों की गली पीएस नयाशहर,भागीरथ पुत्र लाभुराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी छोटा रानीसर बास पीएस गंगाशहर, शिवशंकर पुत्र टीकमचन्द जाति ब्राह्मण उम्र 52 साल निवासी बाहरा गवाड़ पीएस नयाशहर को ताश के साथ जुआ सट्टा खेलते हुए 1 लाख 23 हजार 20 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया यह कार्रवाई एसपी के निर्देशों पर थाना नयाशहर में प्रशिक्षणाधीन जनरैल सिंह आर.पी.एस. मय टीम व सिटी कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह, जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह टीम सदस्यों जय कुमार,धारा सिंह, बिट्टू कुमार, मुकेश कुमार,श्रीराम,पुनम ने की।

