बीकानेर को जल्द ही मिलेगी एक ओर कोविड अस्पताल की सौगात

बीकानेर को जल्द ही मिलेगी एक ओर कोविड अस्पताल की सौगात

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में चिकित्सकीय सेवाएं दे रही वरदान अस्पताल में जल्द ही कोविड संक्रमितों का इलाज शुरू होगा। 105 बैड का यह अस्पताल अत्यधिक सुविधाओं से युक्त होगा। एन आर चेरिटेबल ट्रस्ट व वरदान अस्पताल के सहयोग से संचालित होने जा रहे इस अस्पताल को चिकित्सा विभाग की हरी झंडी का इंतजार है। जिसके निरीक्षण और अनुमति के बाद जल्द ही यह अस्पताल शुरू हो जाएगा। अस्पताल संचालक डॉ सिद्वार्थ असवाल ने बताया कि इसके लिये राज्य सरकार व स्थानीय चिकित्सा विभाग में आवेदन कर दिया गया है। चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त इस अस्पताल में आईसीयू व क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ विनोद असवाल अपनी टीम के साथ सेवाएं देंगे। गौरतलब रहे कि डॉ विनोद पीबीएम व फ ोर्टिज में अपनी सेवाएं दे चुके है।

Join Whatsapp 26