बीकानेर सम्भाग से केरल जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर

बीकानेर सम्भाग से केरल जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर

बीकानेर। बीकानेर सम्भाग से केरल जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे की ओर से त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस (kochuveli express) को पुनः शुरू किया जा रहा है। पहले यह त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस (kochuveli express) बीकानेर से संचालित की जाती थी लेकिन बाद में इसे श्रीगंगानगर तक विस्तारित कर दिया गया। अब यह गाड़ी श्रीगंगानगर से कोच्चुवेली के बीच चलती है। रेलवे ने कोविड महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया था लेकिन अब यात्रियों की सुविधा के लिए कोच्चुवेली-श्रीगंगानगर-कोच्चुवेली ट्रेन (kochuveli express)को स्पेशल रेलगाड़ी के रूप में संचालन किया जा रहा है। इस रेलगाड़ी का काफी समय से इंतजार हो रहा था। इसके चलने से बीकानेर सम्भाग के यात्रियों को केरल समेत दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों तक यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस (kochuveli express) कोच्चूवेली से 21 को

त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कोच्चुवेली से 21 नवम्बर से तथा श्रीगंगानगर से 24 नवम्बर से संचालित की जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार गाड़ी संख्या 06312, कोच्चुवेली-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 21 नवम्बर से आगामी आदेश तक चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 06312 तक प्रत्येक शनिवार को कोच्चुवेली से दोपहर 15.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 20.20 बजे बीकानेर व चैथे दिन देर रात 02.15 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06311, श्रीगंगानगर-कोच्चुवेली साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 24 नवम्बर से चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 06311से प्रत्येक मंगलवार को श्रीगंगानगर से दिन में 12.30 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 18.15 बजे बीकानेर और तीसरे दिन शाम 19.10 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी। ठहराव: श्रीकरणपुर, रायसिंह नगर, सूरतगढ, बीकानेर, नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड, मारवाड जं.,आबूरोड, पालनपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, भोईसर, वसई रोड, पनवेल, मनगाॅव, रत्नागिरी, कुंडल, थिविम, मडगाॅव, कुमता, मुरदेश्वर, बाइन्दूर, कुन्दापुरा, उडूपी, मंगलूरू , कासरगोड, कन्नूर, कोइलंदी, कोझीकोड, थिरूर, शोरानूर, त्रिसूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, त्रिरूवल्ला, चेनगन्नुर, कायनकुलम, कोल्लम जं.। कोच: सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, साधारण श्रेणी, पैंट्रीकार व पाॅवरकार।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |