अस्पताल में पत्नी की मौत, नहीं मिला वाहन, शव को ठेले पर रखकर सवा किमी दूर घर ले गया पति

अस्पताल में पत्नी की मौत, नहीं मिला वाहन, शव को ठेले पर रखकर सवा किमी दूर घर ले गया पति

अस्पताल में पत्नी की मौत, नहीं मिला वाहन, शव को ठेले पर रखकर सवा किमी दूर घर ले गया पति

करौली। हिण्डौन सिटी यह चिकित्सा विभाग की खामियों और मरीज की मजबूरी की खबर है। बुधवार रात एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो दिल को झकझोर देने वाली तो थी ही साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रश्न चिह्न भी खड़ा कर रही थी। दरअसल यहां एक युवक को अस्पताल से शव को घर ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला तो उसको अपनी पत्नी के शव को ठेले पर रखकर घर लाना पड़ा। उसके साथ ही उसके दो मासूम बेटा बेटी भी थे।

फतेहपुर सीकरी का बबलू पत्नी और दो बच्चों के साथ हिंडौन के सुखदेव पुरा में किराए के मकान में रहकर सिलाई का काम करता है। बुधवार को अचानक उसकी पत्नी सरोज (34) को उल्टी हुई तो वह उसे ठेला गाड़ी से अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से जब गोदी में लेकर पत्नी के शव को लाया तो बाहर ठेलागाड़ी पर मां की राह देख रहे बच्चे मां के शव से लिपट गए और जगाने लगे, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि उनकी मां अब दुनिया छोड़ चुकी।

डॉक्टर को वाहन की व्यवस्था करनी चाहिए थी

डॉक्टरों ने बताया कि एंबुलेंस मरीज के लिए होती है। मृतक के लिए नहीं। मृतक के लिए शव वाहन होता है जो हिंडौन अस्पताल में नहीं है। इसके लिए अधिकारियों को लिखा हुआ है, लेकिन शव को ठेला गाड़ी से ले जाना गलत है, इसके लिए डॉक्टर को किसी शव वाहन या किसी अन्य वाहन की व्यवस्था करनी चाहिए थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |