बस ने आगे चल रहे ट्रेलर में मारी टक्कर; दो यात्रियों की मौत, 10 घायल

बस ने आगे चल रहे ट्रेलर में मारी टक्कर; दो यात्रियों की मौत, 10 घायल

अजमेर। अजमेर जिले के मांगलियावास के पास केसरपुरा ​पुलिया के पास बुधवार सुबह एक यात्री बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय (JLN) पहुंचाया। साथ ही दोनों वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू कराया।

अजमेर से जैसलमेर जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार, यात्री बस अजमेर से जैसलमेर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब चार बजे ब्यावर से पहले मांगलियावास के पास तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बस सवार यात्रियों में से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 30 से 35 यात्री सवार थे।

मृतकों और घायलों की पहचान नहीं

हादसे के बाद हाइवे गश्ती दल ने मौके पर पहुंच कर घायलों को JLN अस्पताल पहुंचाया। उधर, सूचना मिलने पर मांगलियावास थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया। पुलिस के अनुसार, फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |