
बंद कमरे में माकन मिले भाटी से, जनवरी में हो सकता है कि राजस्थान में मंत्रिपरिषद का फेरबदल





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन का दो दिवसीय दौरा आज समाप्त हो गया.सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के कारण उन्हें जयपुर में कांग्रेस के सभी कार्यक्रम स्थगित करने पड़े ,यही कारण रहा कि अपना जयपुर दौरा बीच में ही निरस्त करके उन्हे दिल्ली जाना पड़ा. कल रात उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लंबी मुलाकात की इस दौरान पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा भी रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खासा कोठी में माकन की उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी के साथ बंद कमरे में चर्चा हुई ।
माकन का जयपुर दौरा कई मायनों में रहा खास
अजय माकन का जयपुर दौरा कई मायनों में खास रहा.सबसे अहम रही सत्ता और संगठन के प्रमुखों के साथ उनकी मुलाकात. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 8 सिविल लाइंस पर उनकी कल देर रात तक लंबी चर्चा रही. इस दौरान सभी लंबित मसलों पर चर्चा हुई, राजनीतिक नियुक्तियों, मंत्री परिषद फेरबदल और विस्तार ,प्रदेश कांग्रेस संगठन की नवीन टीम को लेकर भी चर्चा की बात सामने आ रही है, लेकिन खास बात है कि पंचायत चुनाव के बाद तमाम लंबित मसले सुलझा लिए जाएंगे बातचीत के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे.
माकन ने दी मास्टर भंवरलाल मेघवाल को श्रद्धांजलि
माना जा रहा है कि जनवरी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की टीम सामने आ सकती है. अजय माकन का सुजानगढ़ भी जाने का कार्यक्रम था. दिवंगत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.अंत समय में उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ, दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की शाम को प्रेस वार्ता के कारण उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा. अजय माकन ने मास्टर भंवरलाल मेघवाल को अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी.
माकन ने की कांग्रेस के कई नेताओं से मुलाकात
खासा कोठी में माकन ने कांग्रेस के कई नेताओं से मुलाकात की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ बंद कमरे में चर्चा हुई । मंत्री भंवर सिंह भाटी वरिष्ठ विधायक महादेव सिंह खंडेला, दानिश अबरार ,चेतन डूडी,गंगा देवी, पुष्पेंद्र भारद्वाज समेत कई नेताओं से माकन मिले। डोटासरा से माकन ने संगठन का फीडबैक लिया. माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन कमेटी जल्द ही घोषित हो सकती है.मीडिया से बातचीत में माकन ने कहा कि मास्टर भंवर लाल मेघवाल के स्वर्गवास होने के कारण कांग्रेस के सभी कार्यक्रम फिलहाल टाल दिए गए हैं ,एक महान नेता हमारे बीच से चले गए.
चर्चा है की 6 नए संसदीय सचिव बनाए जाएंगे!
अजय माकन का अगला दौरा अभी तय नहीं हुआ है लेकिन यह जरूर है कि जो खबरें अंदर से मिल रही है उसके अनुसार मंत्री परिषद फेरबदल और विस्तार को लेकर अजय माकन ने एक्सरसाइज शुरू कर दी है. मोटे तौर पर चर्चा है की 6 नए संसदीय सचिव बनाए जाएंगे. सचिन पायलट कैंप के प्रमुख लोगों को तरजीह मिलना संभव है , उनके कैंप के पुराने मंत्री ही रिपीट कर दिया जाए ऐसी चर्चा है ,इसके साथ ही नए चेहरों को शामिल किए जाने पर विचार-विमर्श चल रहा है.

