
चार महीने बाद 25 से गूंजेगी शहनाई, करनी होगी इस एडवाजरी की अनुपालना





खुलासा न्यूज,बीकानेर। चार माह के लम्बे इंतजार के बाद फिर शादियों की शहनाई गूंजने वाली है। देव उठनी एकादशी पर 25 नवम्बर को तुलसी शालिग्राम के विवाह के साथ ही फिर शादियों की शुरुआत होगी। इसके बाद 17 दिन में विवाह के आठ लग्न आएंगे। नवंबर में तीन और दिसंबर में विवाह के पांच लग्न है। लॉकडाउन और चातुर्मास के बाद शादियों का सीजन शुरू होने से कई परिवारों में खुशी का माहौल है। शादी के लिए लोग घोड़ी, बैंडबाजा, हलवाई, केटर्स और मैरिज गार्डन बुक करने में जुटे हैं। इसकी वजह यह भी है कि 15 दिसम्बर को धनु मल मास और गुरु शुक्र तारा अस्त, खर मलमास लगने से शादी विवाह पर ब्रेक लग जाएगा। इसके बाद 25 अप्रेल से शादियां होगी।
कोरोना महामारी ने बढ़ाई परेशानी
शादी-विवाह को लेकर इस बार कोरोना महामारी ने परेशानी बढ़ा दी। लॉकडाउन में सरकारी पाबंदियों और चातुर्मास व अधिक मास होने के कारण हजारों लोग शादी-विवाह नहीं कर सके। इस साल मुहूर्त भी कम ही रहे।पंडित सूरजरतन व्यास ने बताया कि शादियां, शुभ कार्य मुहूर्त व नक्षत्र देखकर ही तय किए जाते हैं। कोरोना के चलते सरकारी बंधनों के कारण कई लोगों ने शादी-विवाह को टाल दिया। लेकिन वे लोग अब उत्साह से शादी करना चाह रहे हैं। साल 2021 में भी कोई बहुत बड़े मुहूर्त देखने को नहीं मिल रहे हैं। दिवाली के बाद 25 नवंबर को देव उठनी एकादशी के साथ शादियों की शहनाई सुनाई देने लगेगी।
नवंबर माह में शादी के मुहूर्त – 25 नवंबर, 27 नवंबर, 30 नवंबर
दिसंबर शुभ मुहूर्त- 1 दिसंबर, 7 दिसंबर, 9 दिसंबर, 10 दिसंबर, 11 दिसंबर
2021 में ऐसा रहेगा हाल
15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास रहेगा, जिसके वजह से कोई भी शादी नहीं होगी। वहीं इसके बाद 17 जनवरी से 15 फरवरी के बीच देव गुरु अस्त रहेंगे, इस वजह से शुभ मुर्हूत ही नहीं बन रहा है। यह क्रम जनवरी से लेकर मार्च तक चलेगा, जिस वजह से एक भी विवाह योग साल के तीन महीनों तक नहीं बनेगा। उसके बाद विवाह के योग बनेंगे।
2021 के विवाह मुहूर्त :
अप्रैल 2021 – 25, 26, 27, 28, 30
मई 2021 – 2, 4, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 29, 30, 31
जून 2021 – 5,6 , 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 28, 30
जुलाई 2021 -1, 2, 3, 7, 15, 18
इस गाइडलाइन की करनी पड़ेगी अनुपालना
विवाह आयोजन से पूर्व उपखंड अधिकारी को इसकी सूचना देनी होगी। कार्यक्रमों के दौरान सामाजिक दूरी बनाने के साथ साथ बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाने के लिये दिशा निर्देश दिए है। यहीं नहीं प्रवेश एवं निकास के बिन्दुओं पर थर्मल स्केनिंग,हैण्ड वॉश एवं सेनेटाईजर के प्रावधान किये जायेंगे। विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या भी सौ से अधिक न हो। इसकी अनुपालना सुनिश्चित की जावें।


