बेहोश था बाइक सवार, बाइक चुरा ले गया चोर

बेहोश था बाइक सवार, बाइक चुरा ले गया चोर

जयपुर। हादसे में घायल हुए बाइक सवार की मदद करना तो दूर एक चोर उसकी बाइक ही चोरी कर ले गया। बाइक सवार हादसे के बाद अचेत हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और जब होश आया तो इस बारे में अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने बाइक तलाशी लेकिन बाइक नहीं मिली। आखिर सही होने के बाद बाइक के मालिक ने पुलिस को इस बारे में बताया ओर मुकदमा दर्ज कराया।

मामले की जांच बगरु थाना पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने को झोटवाड़ा निवासी सुरेन्द्र सिंह का बगरु इलाके में स्थित अजमेर रोड पर एक्सीडेंट हो गया। बाइक के सामने श्वान आ जाने के कारण अचानक बाइक बेकाबू हो गई और पलट गई। सुरेन्द्र के सिर में गंभीर चोट लगी। कुछ ही देर मे वह अचेत हो गया। होश में आया तो वह एसएमएस अस्पताल में भर्ती था।

परिजन भी वहां पहुंच चुके थे। बाद में सुरेन्द्र ने परिजनों को बाइक के बारे में बताया। परिजनों ने मौके पर जाकर पता किया तो पता चला कि बाइक यहां नहीं है। पुलिस भी बाइक तलाश करती रही नहीं मिली। बाद में किसी ने बताया कि बाइक कोई लड़का ले गया। अब उसकी तलाश की जा रही है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अब सुरेन्द्र ने बगरू थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चोर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। राजधानी में बाइक चोरी होने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन इस तरह से बाइक चुराने का इस साल यह पहला ही मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है हादसा स्थल पर आसपास रहने वाले लोगों से कई बार इस बारे में पूछा लेकिन किसी से भी इसका जवाब नहीं मिल सका।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |