
घर की पहली मंजिल के सिर्फ एक कमरे में लगी आग, वहां सो रहे युवक की मौत





घर की पहली मंजिल के सिर्फ एक कमरे में लगी आग, वहां सो रहे युवक की मौत
नागौर। जिले के डीडवाना में मंगलवार सुबह एक घर के एक कमरे में आग लग गई। जिसमें झुलसने से एक युवक की मौत हो गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जिसके साथ ही घटनास्थल की भी जांच की गई। जानकारी अनुसार, घटना डीडवाना शहर में सुबह साढ़े 5 बजे ही बताई जा रही है। जिसमें मृतक का नाम विजय मीणा है। जो घर की पहली मंजिल के एक कमरे में सो रहा था। अचानक उसी कमरे में आग लग गई। जिसमें विजय सो रहा था। उसकी पत्नी कुछ देर पहले ही नीचे आ गई थी। जिसके चलते पत्नी की जान बच गई। कमरे में रखा बिस्तर और बाकी सामान भी जलकर राख हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची डीडवाना पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल भिजवाया।
ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे परिवार का आग की भनक तक नहीं लगी
घर में विजय के अलावा उसके माता-पिता, बच्चे और पत्नी थी। जो सभी ग्राउंड फ्लोर के कमरों में सो रहे थे। वहीं, मृतक अकेला ही पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहा था। बताया जा रहा है कि घरवालों को भी आग की सूचना पड़ोसियों ने दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायरब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद मृतक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। अधिकारी अभी पूरे मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल मामला शॉर्ट सर्किट से आग का बताया जा रहा है।


