
चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग, महिला समेत 2 जनों की मौत





चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग, महिला समेत 2 जनों की मौत
भरतपुर/जुरहरा। पहाड़ी पंचायत समिति के गांव बमनवाडी में चुनावी रजिंश के चलते गांव के दो पक्षों में सोमवार सुबह बिजली को लेकर तनातनी के बाद हुई फायरिंग में एक महिला समेत दो जनों की मौत हो गई। जबकि दोनों पक्षों के 9 लोग जने हो गए। सूचना पर डीग एएसपी बुगलाल मीणा, कामां सीओ, पहाड़ी एसडीएम संजय गोयल, प्रशिक्षु आईपीएस सुिमत, थाना प्रभारी रामनरेश मीणा समेत कामां सर्किल का जाब्ता मौके पर पहुंचा और घायलों को जुरहरा सीएचसी भिजवाया।
जहां से 9 घायलों को भरतपुर रैफर किया। मृतकों के दोपहर बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए। घटना को देखते हुए गांव में ऐतियातन के तौर पर पुलिस बल तैनात किया है। कामां सीओ प्रदीप यादव ने बताया कि गांव बमनवाडी निवासी आस मोहम्मद तथा कुन्दन पक्ष में पुरानी चुनावी रंजिश चली आ रही है। सुबह रंजिश के चलते बिजली के तारों को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।जिसमें हुई फायरिंग में कई लोग घायल हो गए। घायल को अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने रोहताश (30) पुत्र रामस्वरूप तथा अशरफी पत्नी कमरूद्दीन को मृत घोषित कर दिया। इसमें एक घायल समयदीन जयपुर रैफर किया है।


