मौजूदा स्थिति में दिल्ली में दैनिक नए मामलों का औसत 7,341 है, जो अपने-अपने शिखरों के दौरान न्यूयॉर्क (5,291) और साओ पाउलो (3,217) की तुलना में कहीं अधिक है. दिल्ली में केसों की वृद्धि के साथ, रिपोर्ट होने वाली मौतों का ऊंचा आंकड़ा भी चिंता का विषय है. हालांकि औसत दैनिक मृत्यु दर पहली लहर की तुलना में कम है. दिल्ली की यह स्थिति ऐसे वक्त में सामने आई है जब देश में और कहीं भी, साथ ही यूरोप और अमेरिका में भी, मृत्यु दर नीचे आ रही है. यूरोप और अमेरिका अब दूसरी लहर देख रहे हैं.
दिल्ली का सात दिवसीय औरसत 87
हालांकि, दिल्ली को मौजूदा स्थिति में मृत्यु दर में जिस वृद्धि का सामना है, वो अभी भी न्यू यॉर्क की उस मृत्यु दर से कम है जो उसने महामारी की शुरुआत में देखी थी. दिल्ली की मौजूदा सात-दिवसीय औसत 87 है, जून के मध्य में ये 133 के अपने उच्च स्तर तक पहुंच गई थी. अपने शिखर पर, न्यूयॉर्क सिटी में अप्रैल की शुरुआत में दैनिक मृत्यु का औसत 567 था. साओ पाउलो का जहां तक सवाल है तो ये औसत जून में 110 था.
दिल्ली जो देख रही है वो दुनिया के किसी भी शहर के लिए सबसे ऊंचा उछाल हो सकता है, लेकिन ये दुनिया में सबसे घातक होने से अब भी दूर है.