
राजस्थान की बड़ी खबर : मंत्री मेघवाल का निधन






#Jaipur: प्रदेश की राजनीति से जुड़ी दुखद खबर मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का निधन,लंबे समय से वेंटिलेटर पर थे भंवरलाल मेघवाल,आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस…
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। राजस्थान की इस वक्त राजनीति से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। मंत्री भंवरलाल मेघवाल का निधन हो गया है। लंबे समय से भंवरलाल मेघवाल वेंटिलेटर पर थे। मेघवाल के निधन के चलते कांग्रेस की कल की कार्यशाला स्थगित कर दी गई है।
उनके असामयिक दुखद निधन के कारण कल दिनांक 17 नवंबर को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।दिवंगत आत्मा के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा सभी राजकीय कार्यालयों में 17 नवंबर का अवकाश रहेगा। उधर मेघवाल के जाने को कांग्रेस के लिए एक बहुत बड़ी क्षति बताया जा रहा है. मेघवाल के निधन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. वहीं सीएम गहलोत ने उनके पुत्र मनोज मेघवाल को फ़ोन कर संवेदना जताई है.
17 नवंबर को राजकीय अवकाश घोषितः
मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के चलते 17 नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
कांग्रेसी नेताओं ने जताया शोकः
मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, बालसंरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनिवाल, कांग्रेस नेता सईद अंसारी, कांग्रेस नेता ललित सुराणा व अंकुर चौधरी ने शोक जताया
कुछ ही समय पहले हुआ था मेघवाल की पुत्री बनारसी का निधन
भंवरलाल मेघवाल की पुत्री बनारसी मेघवाल का अभी 29 अक्टूबर को ही निधन हुआ था. ऐसे में परिवार में अब तक भी शोक है ऐसे में भंवरलाल मेघवाल के निधन की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
न्याय एवं अधिकारिता, आपदा प्रबंधन मंत्री है मेघवालः
बड़े दलित नेता के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले मास्टर भंवरलाल मेघवाल राजस्थान सरकार में न्याय एवं अधिकारिता, आपदा प्रबंधन मंत्री है. चूरू के सुजानगढ़ से विधायक है. वहीं मेघवाल कांग्रेस सरकार में ही पूर्व शिक्षा मंत्री पद पर रह चुके हैं.
कांग्रेस की कार्यशाला स्थगितः
उधर कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद मंगलवार से होने वाली कांग्रेस की कार्यशाला को स्थगित कर दिया है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन सोमवार को ही जयपुर दौरे पर आए हैं ऐसे में उनके लिए पार्टी ने कई कार्यक्रम रखे थे. लेकिन जैसे ही मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन की उन्हे खबर मिली वैसे ही उन्होंने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए.


