तापमान में गिरावट, बादलवाही के साथ ठंडी हवाओं ने कराया सर्दी बढऩे का अहसास

तापमान में गिरावट, बादलवाही के साथ ठंडी हवाओं ने कराया सर्दी बढऩे का अहसास

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में जयपुर सहित कई क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी के बाद मरुशहर बीकानेर में तापमापी में पारा नीचे की ओर तेजी से बढऩे लगा है। सोमवार को बीकानेर में सुबह पंद्रह डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंचा, जो आने वाले दिनों में और कम होने की उम्मीद की जा रही है। आमतौर पर बीकानेर में दीपावली से पहले कार्तिक पूर्णिमा के दिन सर्द हवाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसी दिन यहां श्रीकोलायत में मेला होता है और सर्दी का आगमन इसी दिन से माना जाता है। इस बार यह अहसास दीपावली के एक दिन बाद हुआ। रविवार को सुबह भी ठंडी तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई थी लेकिन बाद में सर्दी कुछ कम रही। सोमवार सुबह तो ठंडी हवाओं ने शहर को अपनी आगोश में ले लिया। अलसुबह हल्की धुंध भी नजर आई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान ज्यादा कम हुआ। उम्मीद की जा रही है कि बीकानेर में सोमवार को तापमान अधिकतम 27 डिगी्र सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं 25 नवम्बर तक तापमान न्यूनतम ग्यारह डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |