Gold Silver

फर्जी आधार कार्ड से सिम खरीद लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से धमकी दे रहे थे बदमाश, तीन गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। शहर में 8 नवंबर को व्यापारी पर गोलियां चलाने के मामले में पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनका मकसद व्यापारी के परिवार में डर और शहर में दहशत पैदा करना था। बदमाशों द्वारा व्यापारी 6 राउंड गोलियां चलाई थीं। जिनमें से एक भी व्यापारी को नहीं लगी। गौरतलब है कि आरोपी एक करोड़ रुपए रंगदारी वसूलना चाहते थे। इसलिए उन्होंने एनसीडीएक्स कारोबारी जवाहरनगर निवासी एलडी मित्तल के दामाद ई ब्लॉक निवासी शुभम गुप्ता को टारगेट किया औैर फायरिंग के बाद फरार हो गए।

पुलिस द्वारा पूरे मामले में मोहनलाल उर्फ मोनू, भंवरलाल और सौरव पावटा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि श्रीगंगानगर के एनसीडीएक्स कारोबारी एलडी मित्तल को फोन कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। जिसमें बदमाश द्वारा लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम लिया गया। जब नंबर की डीटेल खंगाली गई तो सामने आया कि आरोप सौरभ और भंवरलाल ने मिलकर आरोपी मोहनलाल के लिए किसी फर्जी आधार कार्ड से सिम खरीदी थी। जिस फर्जी सिम से 26 सितंबर को व्यापारी एलडी मित्तर को कॉल कर लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से 1 करोड़ की मांग की गई। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई। जिसके बाद व्यापारी के दामाद शुभम को भी धमकी भरे मैसेज किए गए। मांग नहीं मानने पर 8 नवंबर को शुभम पर बैंक कलौनी रोड पर दो व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गई थी।

जांच में सामने आया कि आरोपी मोहनलाल राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के गैंगस्टर से जुड़ा है। उनको अनेक प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध करवाता रहा है। जो खुद केवल 10वीं पास है। इसके साथ मोहनलाल बीकानेर मे सोपू नाम के छात्र संगठन का अध्यक्ष भी बना हुआ है। सोपू संगठन कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का माना जा है।

Join Whatsapp 26