Gold Silver

बीकानेर- दो अपराधियों को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई जारी है और इस अभियान के पुलिस ने दो अपराधियों को पिस्टलों के साथ गिरफ्तार करते हुए पांच जिंदा कारतूस जब्त किए है। श्रीडूंगरगढ़ के सीआई वेदपाल श्योराण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार रात को कालू रोड़ पर नाकाबन्दी की गई और नाकाबंदी के दौरान कालू रोड़ की ओर से आ रही केम्पर गाड़ी को रूकवाया गया। इस गाड़ी में हार्डकोर अपराधी भानीनाथ उर्फ भानिडा सवार था। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल जब्त की गई। पिस्टल की मैगजीन में एक जिंदा कारतूस भी भरा हुआ था। आरोपी की गाड़ी में से 2 जिंदा कारतूस ओर मिले। इसी प्रकार रात करीब 1 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे के मोमासर बास निवासी दशरथ सिंह पिस्टल लेकर कोई वारदात करने बाजार की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त बाजार पहुंची और आरोपी को ढूंढने लगी। इसी दौरान एसबीआई बैंक के पास आरोपी दिखा एवं आरोपी पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा। जिसका पीछा कर पकड़ा गया तथा तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से एक पिस्टल और उसमें भरे हुए दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं दो पिस्टल, पांच कारतूस, एक गाड़ी को जब्त किया गया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp 26