
बीकानेर : डोडा पोस्त व गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, हिस्ट्री खंगालने में जुटी पुलिस





प्रशिक्षु आरपीएस प्रेम कुमार की टीम की मिली सफलता,
7 किलो डोडा पोस्त ओर 4 किलो गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले भर में एसपी प्रहलाद कृष्णिया के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान के तहत आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त व गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने एसपी के निर्देर्शो पर नोखा थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई करते हुए धनराज छिंपा को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 7 किलो डोडा व 4 किलो गांजा बरामद किया हैं। आरोपी बीकासर गांव का निवासी है। पुलिस आरोपी से डोडा व गांजे की खरीद फरोख्त के बारे में गहनता से पुछताछ कर रही हैं साथ ही आरोपी की हिस्ट्री भी खंगाल रही हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।

