रांका बोले- प्रॉपर्टीज खरीदने व बेचने के विश्वसनीय प्रतिष्ठान ‘दिव्या प्रॉपर्टीज’

रांका बोले- प्रॉपर्टीज खरीदने व बेचने के विश्वसनीय प्रतिष्ठान ‘दिव्या प्रॉपर्टीज’

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गुरुवार को राजविलास कॉलोनी, सर्किट हाउस के पास वाली गली स्थित दिव्या प्रॉपर्टीज का शुभारम्भ सूरजदेवी रांका लालजी गुरुजी द्वारा किया गया। संस्थान के निदेशक महावीर रांका ने बताया कि बीकानेर में किसी भी रिहायशी व गैर रिहायशी भूमि भूखंड, मकान, दुकान प्लॉट खरीदने व बेचने का विश्वसनीय संस्थान रहेगा। दिव्या प्रॉपर्टीज के मोहनलाल कच्छावा ने बताया कि फाइनेन्स की सुविधा सभी प्रतिष्ठित बैंकों से नियमानुसार उपलब्ध रहेगी। शुभारम्भ अवसर पर हनुमानमल रांका, रामदयाल कच्छावा, रतनलाल दफ्तरी, पवन जैन, मोहन सिंह राजपुरोहित, जेठमल सेठिया, ललित दफ्तरी, दिलीप बांठिया, मनीष कच्छावा, गिरधर कच्छावा, धीरज रांका, पंकज रांका, पंकज कच्छावा, विक्रम कच्छावा, हरिकिशन कच्छावा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, टेकचन्द यादव, शंभु गहलोत, नरेश जोशी, आदर्श शर्मा, पार्षद शिवचन्द पडि़हार, पार्षद रामदयाल पंचारिया, गणेश जाजड़ा, तुलसीराम जाजड़ा, आनन्द सोनी, पप्पू लखेसर, विशाल गोलछा, सुरेन्द्र कोचर, दिनेश चौधरी, सहित अनेकजन उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |