
बीकानेर : फायरिंग व गाड़ी जलाने के मामले में मास्टरमाइंड को भेजा जेल





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में भाजपा नेता मोहन सुराणा के भतीजे नरेंद्र सुराणा के घर पर फायरिंग करने और गाड़ी जलाने के मामले के मुख्य आरोपी हरिओम रामावत को आज न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत बीछवाल जेल भेज दिया गया है। बता दें कि हरिओम से पुलिस ने कल हथियार बरामद किया था। गंगाशहर थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि हरिओम से देशी पिस्टल बरामद हुई है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। वहीं फायरिंग व रंगदारी मामले में सारी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। बता दें कि आरोपी हरिओम रामावत कोलायत का है। हालांकि उसने गंगाशहर में भी मकान बनाया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |