बीकानेर : इशारा करते ही हड़बड़ा गया कार चालक

बीकानेर : इशारा करते ही हड़बड़ा गया कार चालक

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में एसपी प्रहलासिंह कृष्णिया के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज बज्जू पुलिस ने अवैध शराब की पेट्टियों के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं साथ ही कार को भी जब्त किया हैं। बज्जू पुलिस थाने की टीम ने थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर सूचना के आधार पर नाकाबंदी की। इस दौरान सेवड़ा गांव के पास से भारतमाला सड़क की और से एक कार आती हुई दिखायी दी। जिसे रूकने के इशारा किया और रोका तो चालक हड़बड़ा गया और संतोषजनक जवाब नही दे पाया। जिस पर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 4 पेटी देशी शराब मिली। पुलिस ने आरोपी किशनाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अवैध देशी शराब के परिवहन करने पर अभियुक्त के साथ-साथ कार भी जब्त कर लिया हैं। आरोपी से पुछताछ जारी हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |